कृषि कानून का विरोध: किसानों का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

चंडीगढ़/नई दिल्ली
कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। हरियाणा में भी जिलों में किसानों ने मांगों के लिए प्रदर्शन किया। कैथल के लघु सचिवालय में किसान अनशन पर बैठ गए। साथ में जिले भर से किसानों के जत्थे लघु सचिवालय में पहुंच रहे हैं। धीरे-धीरे किसानों की संख्या बढ़कर दोपहर तक करीब एक हजार पहुंच गई। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। किसान संगठन और किसान सरकार से कानून वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन किया।
फतेहाबाद में किसान संघर्ष समन्वय समिति और किसान सभा के नेतृत्व में सोमवार सुबह 11 बजे ही किसान लघु सचिवालय पहुंच गए। किसानों ने अपने ट्रैक्टर लघु सचिवालय परिसर के अंदर घुसा दिए। जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए थे वहां रुककर किसानों ने काफी देर तक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में किसानों को समझा कर लघु सचिवालय के गेट पर बने पार्क में भेज दिया गया।
किसान नेताओं ने कहा, अब खेती और जमीन बचाने के लिए संघर्ष तेज करने की जरूरत है। केंद्र सरकार बार-बार वार्ता के नाम पर ढकोसला कर रही है मगर अब लड़ाई को अंजाम तक पहुचाने की जरूरत है। इस दौरान लघु सचिवालय परिसर में दोनों तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहा। सोनीपत में किसानों ने गोहाना रोड जाम किया। वहीं सिरसा में अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने लघु सचिवालय का घेराव किया।

Leave a Reply