कोलंबिया में महिला की गोली मारकर हत्या, जिंदा उल्लू का सिर काट सोशल मीडिया पर किया था अपलोड

कोलंबिया
कोलंबिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसने जिंदा उल्लू का सिर काटकर उसका वीडियो सोशल मी़डिया पर अपलोड कर सनसनी फैलाई थी। माइलीडिस एल्डाना नाम की इस महिला की उम्र 21 साल थी। एक मोटरसाइकिल चालक ने उसके घर के बाहर उसे गोली मार दी।
यह घटना माइलीडिस को उल्लू की हत्यारिन घोषित करने के छह महीने बाद हुई। महिला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक जिंदा उल्लू का सिर कलम करने का वीडियो शेयर किया था। इसके बाद से उसे उल्लू की हत्यारिन कहा जाने लगा था। इसके बाद भी वह मृत पक्षी के साथ फोटो अपलोड किया करती थी। फोटो में उसके एक हाथ में उल्लू का सिर और दूसरे हाथ में उल्लू का धड़ पकड़ा होता था।
एक मोटरसाइकिल पर दो लोग उसके घर के बाहर पहुंचे और उस पर घात लगाकर हमला किया। इनमें से एक शख्स ने महिला पर छह गोलियां बरसाईं। एल्डाना को उसके रिश्तेदार तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
जून में माइलीडिस एल्डाना अपने विवादित वीडियो को लेकर काफी चर्चा में आने लगी थी। इस विवादित वीडियो और फोटो में वो उल्लू को मारती हुई नजर आई थी। कोलंबिया की पर्यावरण एजेंसी की ओर से शिकायत करने के बाद पुलिस ने इस बारे में माइलीडिस से पूछताछ की थी।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, एल्डाना पर जानवरों से क्रूरता का आरोप लगा था। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एल्डाना को कई तरह की गंभीर चेतावनियां दी गई थीं। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक उसकी मौत के पीछे के कारण को लेकर कुछ नहीं कहा है।

Leave a Reply