जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला, 1 जवान घायल, एक आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है, जिसकी पहचान 40वीं बटालियन के पाटिल पद्माकर के रूप में हुई है। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ में घायल होने के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। पुलिस ने कहा, अनंतनाग में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी जहीर अब्बास लोन, जो पुलवामा का निवासी है, को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply