तेजस्वी का सीएम नीतीश पर तंज: भाजपा ही बिहार सरकार पर उठा रही सवाल

पटना
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, बिहार में डकैती, लूट, फरेब से बनी सरकार को एक महीना हो गया है। सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली भाजपा के एमपी, एमएलए और मंत्री ही मुख्यमंत्री और पार्टी पर सवाल उठाते हैं।
तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री विपक्ष के वाजिब सवालों का कभी जवाब नहीं देते, क्योंकि उनके पास जवाब है ही नहीं। वहीं राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सरकार द्वारा 20 लाख रोजगार देने की घोषणा को महज जुमलेबाजी बताया है।

Leave a Reply