Breaking News

पाक पत्रकारों ने हाईकोर्ट से की सोशल मीडिया कानून हटाने की मांग

पेशावर
पाकिस्तान के पत्रकारों के भाईचारे ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इंटरनेट मीडिया कानून 2020 को खत्म करने का अनुरोध किया है। फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने सोशल मीडिया मीडिया कानून 2020 मामले में आज सुनवाई से पहले यह मांग की है। पाकिस्तान के सूचना तकनीक मंत्रालय (PTA) द्वारा बनाया गया रिमूवल एंड ब्लॉकिंग ऑफ अनलाफुल ऑनलाइन कंटेंट रूल्स 2020 को 19 नवंबर को लागू किया गया था। पत्रकारों के संघ का कहना है कि नियमों को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाए, क्योंकि वे संविधान के तहत मिले मौलिक अधिकारों का हनन करते हैं।
याचिका में उन धाराओं का उल्लेख किया गया है, जो PTA को ऐसी सामग्री को ऑनलाइन ब्लॉक करने की अनुमति देती हैं जो ‘इस्लाम’, पाकिस्तान के हित, सुरक्षा और रक्षा के खिलाफ है। यह भी कहा गया कि इसे लेकर अनुच्छेद 19 पहले से ही है। सुप्रीम कोर्ट को कानून की व्याख्या करने का अधिकार है न कि PTA को। बता दें कि इन नए कानून के बनाए जाने के बाद गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों ने देश छोड़ने की धमकी दे चुकी हैं।
इन कंपनियों प्रतिनिघित्व करने वाले इंटरनेट मीडिया संगठन एशिया इंटरनेट कोलिशन (AIC) ने इस नियम को अपारदर्शी बताया था। इस नियम पर संगठन ने कहा था कि इन कठरोर नियमों के तहत सरकार द्वारा अपेक्षित जानकारी और डाटा दिया जाना संभव नहीं है। यह लोगों की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाएगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान में इन कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा
पाकिस्तानी सरकार ने हाल ही में रिमूवल एंड ब्लॉकिंग ऑफ अन-लॉफुल कंटेंट (प्रोसीजर, ओवरसाइट एड सेफगार्ड) रूल्स 2020 बनाया है। इस नियम के तहत सरकारी एजेंसियों और अधिकारियों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। नए नियम के तहत इंटरनेट मीडिया कंपनी को सरकारी एजेंसियों और अधिकारियों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। नए नियमों के तहत इंटरनेट मीडिया कंपनी को सरकार द्वारा बनाई गई विशेष एजेंसी को किसी भी सूचना या डाटा को डी- क्रिप्टेड और पठनीय फॉर्मेट में उपलब्ध कराना आवश्यक कर दिया गया है।

Leave a Reply