Breaking News

अमेरिका: कोरोना संक्रमित व्यक्ति फ्लाइट में झूठ बोल कर चढ़ा, उड़ान के दौरान मौत

अमेरिका में एक व्यक्ति को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी छिपाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह व्यक्ति अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाकर फ्लाइट में सवार हो गया था। लेकिन, विमान के उड़ान भरने के एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति को फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही पसीना आ रहा था और वह बुरी तरह से कांप रहा था। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। उड़ान भरने के बाद व्यक्ति ही हालत इतनी बिगड़ गई कि न्यू ऑरलिएंस में विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
इस दौरान विमान में मौजूद पैरामेडिक्स टीम ने उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन व्यक्ति ने सांस लेना बंद कर दिया और उसकी मौत हो गई। इस व्यक्ति की पत्नी ने भी यह नहीं बताया था कि वह कोरोना संक्रमित है। पत्नी ने कहा, वह लॉस एंजिल्स जा कर अपनी जांच कराएगा।
यह विमान ऑरलैंडो से लॉस एंजिल्स जा रहा था। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारी इस विमान में सवार अन्य यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। विमान के फ्लाइट और क्रू मेंबर्स को दो सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया है।

Leave a Reply