कोरोना ‘स्ट्रेन’ का खौफ: लंदन से दिल्ली लौटी फ्लाइट में 5 यात्री मिले कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली
भारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप के सामने आने के बाद 31 दिसंबर तक वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं बीती रात वहां से दिल्ली लौटी एक फ्लाइट में सवार 266 लोगों में से पांच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके सैम्पल रिसर्च के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) भेजे गए हैं। सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को आइसोलेशन में रखा गया है।
नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, लंदन से कल रात को एयर इंडिया से आई फ्लाइट में केबिन क्रू समेत कुल 266 यात्री आये थे। सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया था। वहीं नेगेटिव आए सभी यात्रियों को 7 दिन जरूरी होम क्वारन्टीन में रहना होगा। डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में इनकी सारी जानकारी साझा की जाएंगी। उन्होंने कहा, रोजाना मॉनिटरिंग होगी और क्वारंटाइन के छठें दिन इन सभी का टेस्ट दोबारा किया जाएगा। ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट सुबह 6.30 बजे भी आई है। ब्रिटिश एयरवेज से आने वाली फ्लाइट में कुल 213 यात्री केबिन क्रू समेत हैं, इन सभी के आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे। 266 में से 5 यात्री पॉजिटिव पाये गये हैं। सभी पॉजिटिव यात्रियों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। पॉजिटिव आये लोगों के सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं जिसे एनसीडीसी में आगे की रिसर्च के लिये भेजा जाएगा। लंदन में हाल ही में कोरोना का नया स्ट्रेन (बदला रूप) मिला है। इसे पहले से 70% ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है।

Leave a Reply