जम्मू कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर
जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के लवेपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। कश्मीर पुलिस जोन की ओर से ये कहा गया है कि मंगलवार शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है जबकि कुछ और के अभी छुपे होने का अंदेशा है, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुरक्षाबलों को श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने तलाश अभियान शुरू किया। आतंकियों की ओर से फायरिंग करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया।

Leave a Reply