शीर्ष सैन्य कमांडर ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूकता पर दिया बल

जम्मू
सेना के एक शीर्ष कमांडर ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से पूर्व सैनिकों तथा नागरिकों को जागरूक रखने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आवश्यकता पर शुक्रवार को बल दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना की अग्रिम पश्चिमी कमान ने अपना आधिकारिक ट्विटर हैंडल, फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट चालू किया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने इन तीनों मंचों पर उद्घाटन स्वरूप ट्वीट और संदेश लिखे। सोशल मीडिया की ताकत और खासकर युवकों तक इसकी पहुंच को स्वीकार करते हुए सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और राष्ट्र निर्माण में पश्चिमी कमान के योगदान से पूर्व सैनिकों एवं नागरिकों को अवगत रखने के लिए इन मंचों के इस्तेमाल की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर पश्चिमी कमान के कमांडर ने सभी सैन्यकर्मियों, पूर्व सैनिकों और असैन्यकर्मियों एवं उनके परिवारों को नये साल की बधाई दी।

Leave a Reply