सरकार-किसान नेताओं की बैठक जारी, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली
दिल्ली की कई सीमाओं समेत हरियाणा के कई जिलों में चल रहे किसान आंदोलन का 40वां दिन है। बीते 40 दिनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए ठंड, बारिश, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप झेल कर भी डटे हुए हैं। आज विज्ञान भवन में किसानों और केंद्र सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद हैं। बैठक शुरू होने के पहले किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान मंत्री मौजूद रहे। आठवें दौर की इस बैठक में 40 किसान संगठनों के नेता पहुंचे हैं। इससे पहले 30 दिसंबर को केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की बैठक हुई थी। पिछली बैठक में दो मुद्दों पर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई थी। बैठक में पराली जलाने पर जुर्माने के प्रावधान वाले अध्यादेश में बदलाव कर किसानों को उससे अलग रखने पर सहमति बनी थी। वहीं प्रस्तावित बिजली विधेयक को फ़िलहाल टालने पर भी दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी।

Leave a Reply