पाकिस्तान में बिजली हुई गुल: भारत पर लगाया आरोप

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में बीते शानिवार देर रात को बिजली गुल हो गई। अचानक पूरा पाकिस्तान अधेरे में डूब गया। वहीं इस तरह की घटना के बाद ट्वीटर पर कुछ ही देर में #blackout ट्रेंड करने लग गया। बिजली गुल हो जाने से पाकिस्तान के कुछ मुख्य शहर भी अंधेरे में चले गए। लेकिन अपनी हरकातों से बाज ना आने वाला पाकिस्तान इस बार पिर अपनी खामियों पर पर्दा डाल दूसरों पर आरोप लगा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को इसका जिम्मेदार बताया।
पाकिस्तान में बिजली गुल हो जाने की घटना को लेकर पाकिस्तानी सरकार के बड़बोले मंत्री शेख रशीदने भारत पर आरोप लगाया। राशिद के मुताबिक पाकिस्तान में हुई इस घटना के पीछे भारत का हाथ था। बिजली गुल हो जाने के पीछे का कारण उन्होंने भारत को बताया। आरोप लगाते हुए शेख राशिदने कहा, भारत ने पाकिस्तान की बिजली इसलिए काट दी ताकि वहां हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके।

Leave a Reply