Breaking News

ममता सरकार का बड़ा ऐलान: बंगाल के लोगों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगा। ममता बनर्जी ने कहा, हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि बंगाल की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन मिले। बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार भाजपा बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए काफी जोर लगा रही है। चुनाव से पहले ममता बनर्जी का यह बड़ा बयान है, दरअसल वो इस घोषणा के जरिए बंगाल के लोगों को साधने की कोशिश में जुटी हुई हैं। वहीं, इससे पहले शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में किसानों तक पहुंच बनाने और उन्हें ‘न्याय दिलाने’ के वादे के साथ शनिवार को इस आस में ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान शुरू किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा।
कोलकाता से डायमंड हार्बर की उनकी यात्रा के दौरान गत 10 दिसंबर को उनके काफिले पर हुए हमले के बाद नड्डा की यह पहली बंगाल यात्रा है। नड्डा ने किसानों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में ‘कृषक सुरक्षा अभियान’ और ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम शुरू किया।

Leave a Reply