राहुल का केंद्र सरकार पर तंज: अब भी वक्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो…

नई दिल्ली
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन को 45 दिन बीत चुके हैं। 46वें दिन यानि रविवार को भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और सरकार से कानूनों को वापस लेने की मांग कर अड़े हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण का एक पुराना वीडियो शेयर किया करते हुए ट्वीट किया है। राहुल ने पीएम मोदी से अन्नदाताओं का साथ देने और पूंजीपतियों का साथ छोड़ने को कहा है। बता दें, किसानों के साथ सरकार की अगले दौर की बैठक 15 जनवरी को होगी।
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘अब भी वक्‍त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूंजीपतियों का साथ छोड़ो।’ संसद का जो वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किया है, उसमें वह कह रहे हैं, ‘हिंदुस्तान के किसानों की जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है और आपके जो कॉरपोरेट दोस्त हैं वो उस जमीन को चाहते हैं… और आप क्या रहे हो, एक तरफ से किसान और मजदूर को कमजोर कर रहे हो। जब किसान कमजोर होगा, खड़ा नहीं होगा अपने पैरों पर, तब आप उन पर अपने ऑर्डिनेंस की कुल्हाड़ी मारोगे’। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच अब तक 9 दौर की बातचीत हो चुकी है। किसान आंदोलन के दौरान अब तक 60 से अधिक किसानों ने दम तोड़ चुके हैं। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल किसानों का समर्थन करते हुए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार देश के किसानों को ‘थकाने और झुकाने’ की साजिश कर रही है। काले कानून खत्म करने की बजाए, 40 दिन से ‘मीटिंग-मीटिंग’ खेल किसानों को ‘तारीख पर तारीख’ दे रही है। राहुल गांधी पहले भी कई बार सरकार पर हमला बोल चुके हैं। किसान संगठन कृषि कानूनों को वापस लेने से कम पर मानने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply