अफगान: निमरुज प्रांत में एयर स्ट्राइक के दौरान 5 स्थानीय तालिबानी समेत पाक के 9 आतंकी हुए ढेर

काबुल
अफगानिस्तान के खाशरोद जिले के निमरुज प्रांत में एक एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के नौ आतंकी और पांच स्थानीय तालिबानी आतंकवादी मार दिए गए। अफगानिस्तान की तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें तालिबान को निशाना बनाकर हमले किए गए। इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने से पता चलता है कि पाकिस्तान किस तरह तालिबान को मदद कर रहा है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, इन हवाई हमलों के दौरान छह अन्य तालिबानी घायल हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को बागलान प्रांत के जमानखेल और चश्मई शायर इलाकों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) के संयुक्त मुठभेड़ के दौरान सात तालिबान मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।
इसके अलावा मंगलवार को हेलमंद प्रांत के नहेरे सराज जिले में हवाई हमले में 15 तालिबानी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए, जबकि गजनी प्रांत में 11 तालिबान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। गजनी में एएनडीएसएफ के ठिकानों को आतंकियों ने निशाना बनाया था। हेलमंद प्रांत में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए।

Leave a Reply