जम्मू-कश्मीर में अब भी 270 से अधिक आतंकवादी सक्रिय

जम्मू
जम्मू-कश्मीर में 270 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं। इनमें 205 कश्मीर में हैं। यह संख्या साल 2019 और 2020 के आंकड़ों से कम है। बीते साल 100 से ज्यादा आतंकवाद निरोधक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तकरीबन 225 आतंकवादी मार गिराए हैं।
प्रदेश में वर्ष 2019 में 421 और 2020 में 300 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय थे। साल 2020 में कुल 225 आतंकवादी मारे गए। वहीं, साल 2019 में 160 और साल 2018 में 257 आतंकवादी मारे गए थे। किश्तवाड़-डोडा और पुंछ समेत जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल के शांतिपूर्ण रहे इलाकों में भी साल 2020 में आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिलीं।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, आतंकवादियों की मदद करने वाले 635 ओजीडब्ल्यू को 2020 में गिरफ्तार किया गया और उनमें से 56 पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। सिंह ने कहा, सभी आतंकी संगठन अब नेतृत्वविहीन हो गए हैं और पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगनाओं द्वारा किसी संगठन के नेतृत्वकर्ता के तौर पर भर्ती किए जा रहे आतंकवादी या तो पकड़े गए हैं या मारे गए हैं।

Leave a Reply