तेजस्वी का तंज: पूरी तरह थक हार चुके हैं नीतीश जी, बस कुर्सी से चिपके रहने की है लालसा

पटना
बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर राज्य में सियासी बवाल जारी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश को निशाने पर लिया है। तेजस्वी ने दावा किया कि नीतीश कुमार थक चुके हैं। तेजस्वी ने ट्वीट किया, नीतीश जी पूरी तरह थक हार चुके हैं, शिथिल पड़ चुके हैं। कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है। कुछ खत्म नहीं हुई है तो वह है बस उनकी कुर्सी से चिपके रहने की लालसा। यह जीवन भर उनके साथ रहेगा। चाहे पूरा सूबा ही उनकी सत्तालोलुपता की भेंट क्यों ना चढ़ जाए।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके डोनाल्ड ट्रंप तो हट गए हैं। लेकिन आप चिंता मत करिए। अपनी नाकारा पुलिस को बोलिए हमसे संपर्क कर लें। हम लालटेन लेकर जनता संग जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। फिलहाल इंडिगो मैनेजर की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

Leave a Reply