जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर पाक गोलाबारी में लोगों को बचाने वाले दो जांबाजों को मिला जीवन रक्षा पदक

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलाबारी की जद में आए लोंगो को बचाने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जांबाजों को जीवन रक्षा पदक मिला है। मार्च 2018 में सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मकसूद अहमद और जेएंडके आर्म्ड पुलिस की छठी बटालियन के फालोअर जाकिर हुसैन ने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को सुरक्षित निकाला था। दोनों जांबाजों को वर्ष 2019 के पद के लिए चुना गया था। पुंछ जिला उपायुक्त राहुल यादव और एसएसपी रमेश कुमार अंगराल ने डाक बंगला पुंछ में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार के तौर पर मेडल, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये नकद शामिल हैं। सम्मान समारोह में नागरिक प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply