पीएम मोदी की गुजरात को सौगात: केवड़िया रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, 8 ट्रेनों को हरी झंडी

केवड़िया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, केवड़िया को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने केवड़िया रेलवे स्टेशन सहित गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। केवड़िया में ही देश के पहले गृह मंत्री और लौह पुरुष माने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल विशाल प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ है। यह ट्रेनें केवड़िया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली), रीवा, चेन्नई, वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, प्रतापनगर को जोड़ेंगी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। पीएम मोदी ने कहा, इस रेल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा फायदा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों को तो मिलेगा ही, साथ ही ये कनेक्टिविटी के​वड़िया के आदिवासी भाई-बहनों का जीवन भी बदलने जा रही है। इससे रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर आएंगे।
केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस होगा। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि इन रेलवे स्टेशनों की इमारतों को स्थानीय विशेषताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन वाला केवड़िया देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा। इस रेल योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी। पीएन नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हरी झंडी दिखाकर रवाना की जा रही ट्रेनों में से एक अहमदाबाद और केवड़िया के बीच जन शताब्दी एक्सप्रेस है। इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच होंगे। जिसकी कुछ तस्वीरें भी पीएम मोदी ने शेयर की हैं। विस्टाडोम टूरिस्ट कोच आईसीएफ ने बनाया है। इसमें 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता है। वहीं विस्टाडोम टूरिस्ट कोच में ग्लास रूफ,बड़ी ग्लास विंडो, रोटेबल सीट और ऑबजर्वेशन लॉज है। ये कोच इसलिए बनाए गए हैं ताकी यात्रियों को आसपास के दृश्य का आनंद में सुविधा मिले। इन एक कोच में 44 पैसेंजर सीटें हैं। इसके अलावा वाईफाई आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी है।
केवडिया से जुड़ने वाली 8 ट्रेनों का विवरण:-
1. ट्रेन नं 09103 /04 – केवडिया से वाराणसी – महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)।
2. ट्रेन नं 02927 /28- दादर से केवडिया (दादर – केवडिया एक्सप्रेस (दैनिक)।
3. ट्रेन नं- 09247 / 48- अहमदाबाद से केवडिया – जनशताब्दी एक्सप्रेस (दैनिक)।
4. ट्रेन नं- 09145 / 46- केवडिया से हजरत निजामुद्दीन- निजामुद्दीन- केवडिया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)।
5. ट्रेन नं- 09105 / 06- केवडिया से रीवा- केवडिया-रेवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)।
6. ट्रेन नं- 09119 / 20- चेन्नई से केवडिया- चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)।
7. ट्रेन नं- 09107 / 08- प्रतापनगर केवडिया के लिए – मेमू ट्रेन (दैनिक)।
8. ट्रेन नं – 09109 / 10- केवडिया से प्रतापनगर – मेमू ट्रेन (दैनिक)।

Leave a Reply