Breaking News

राजस्थान : जालोर में 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से बस जली, चालक-खलासी सहित 6 यात्री जिंदा जले, 36 झुलसे

जालोर,। जालोर जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार रात बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से सवारियों से भरी बस जलकर राख हो गयी, हादसे में बस चालक, खलासी सहित अन्य 6 यात्री जिंदा जल गए, वहीं 36 झुलस गए हैं, जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी यात्री जैन समाज के हैं और सभी नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद जालोर के मांडोली में जैन मंदिर से दर्शन कर अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे।

पुलिस ने अनुसार हादसे में ब्यावर की सोनल (44) पत्नी अनिल जैन, सुरभि (25) पत्नी अंकित जैन, चांद देवी (65) पत्नी गजराज जैन, अजमेर निवासी राजेन्द्र (38) पुत्र दौलचंद जैन और ड्राइवर धर्मचंद जैन और कंडक्टर की मौत हो गई। कंडक्टर की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जो लोग झुलसे हैं, उन्हें जालोर जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है, कुछ की हालत गंभीर होने से जोधपुर रैफर किया गया है।

हादसे के बाद मौके पर मदद के लिए ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने बस में सवार लोगों को तात्कालिक मदद दी और मौजूद संसाधनों के जरिए ही जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया। गांव वालों की मदद से कइयों को समय पर उपचार मिलने ने उनकी जान बच सकी।

गूगल मैप से ब्यावर का रास्ता ढूंढ रहे थे, भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए रास्ता

बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि सभी श्रद्धालु अजमेर और ब्यावर के रहने वाले हैं। बस में सभी करीब 40 लोग जैन समाज के बैठे थे। सभी ब्यावर से बाड़मेर के नाकोड़ा मंदिर दर्शन करने के लिए बस से गए थे। नाकोड़ा जी दर्शन करने के बाद सभी लौट रहे थे, तो जालोर के मंडोली में जैन मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां से दर्शन करने और नाश्ता-पानी करने के बाद सभी रवाना हुए। बस चालक ने मंडोली, जालोर से ब्यावर जाने का रास्ता गूगल मैप पर ढूंढा, लेकिन हमारी बस रास्ता भटकते हुए महेशपुरा गांव की संकरी गलियों में पहुंच गयी।

रात होने से रास्ते ढंग से दिख भी नहीं रहे थे। यहां गलियों में बहुत नीचे तक बिजली के तार झूल रहे थे। कंडक्टर बस पर चढ़कर तार हटाने का प्रयास कर रहा था कि उसका हाथ 11 हजार वोल्टेज (केवी) की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। कंडक्टर ने जैसे ही इसे छुआ, पूरी बस में करंट दौड़ गया, कंडक्टर पूरी तरह जल गया और देखते ही देखते बस में आग लग गयी। करंट के कारण किसी को बस से बाहर आने का मौका ही नहीं मिल रहा था, इससे कंडक्टर, चालक सहित 6 श्रद्धालु बस में जिंदा जल गए।

खिड़कियों से कूद कर जान बचाई

बस में आग लग गयी और सवारियां आग की लपटों से घिर गयी थीं, तब सभी ने खिड़कियों से कूद-कूद कर जान बचायी। इससे बस में सवार सभी श्रद्धालु झुलस गए। क्षेत्रवासियों ने आग की लपटें देख पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी और मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply