राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों से की अपील: अगले 100 दिन तक जरूर लगाएं मास्क

वाशिंगटन
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सत्ता संभालते ही ट्रंप प्रशासन के कई फैसलों को पलट दिया है। उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना वायरस (कोविड-19) की लगाम के लिए अमेरिकी लोगों से अपील की है कि वह अगले 100 दिन मास्क पहनें। इसके पीछे की वजह बताते हुए बाइडेन ने कहा, विशेषज्ञों का मानना है कि अभी से लेकर अप्रैल तक मास्क पहनने से हम 50 हजार से अधिक जिंदगियां बचा सकते हैं। तो मैं हर अमेरिकी से कहता हूं कि अगले 100 दिन तक मास्क जरूर लगाएं। बाइडेन ने इसके साथ ही टीकाकरण और जांच, स्कूलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने और यात्रा के दौरान मास्क पहनने की जरूरत सहित एक राष्ट्रीय रणनीति पेश की है। बाइडेन महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हुए अल्पसंख्यक समुदायों में असमता भी दूर करेंगे क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दूसरे दिन महामारी से जुड़े 10 शासनादेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। इट हाउस के अधिकारी जेफ जेइंट्स ने कहा, ‘हमें लगभग सभी अमेरिकियों से अपना योगदान देने के लिए कहने की जरूरत है। वायरस को शिकस्त देने के लिए एक समन्वित राष्ट्रव्यापी कोशिश की जरूरत होगी’। बाइडेन के अधिकारियों ने कहा, ट्रंप प्रशासन द्वारा सत्ता हस्तांतरण में सहयोग के अभाव के चलते ये कोशिशों प्रभावित हुई हैं। वह अब आर्थिक राहत और कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए 1.9 खरब डॉलर पाने के लिए अमेरिकी संसद पर निर्भर हैं।
बाइडेन ने महामारी के खिलाफ अभियान की तात्कालिकता को स्वीकार करते हुए कहा, ‘हम ऐसे समय में प्रवेश कर रहे हैं जो वायरस की सबसे कठिन और सर्वाधिक घातक अवधि हो सकती है’। बाइडेन यात्रा के लिए मास्क पहनने के दिशा-निर्देश को क्रियान्वित कर रहे हैं। यह हवाईअड्डों, विमानों, जहाजों, इंटरसिटी बसों, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन में लागू होगा। विदेश से आने वाले यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कोविड की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी और पहुंचने पर कुछ दिन उन्हें अलग रखा जाएगा। बाइडेन ने संघीय कार्यालयों में मास्क पहनने के आदेश दिए हैं। जबकि ट्रंप प्रशासन के दौरान मास्क पहनने को वैकल्पिक रखा गया था।

Leave a Reply