किसान आंदोलन के बीच पंजाब में CBI ने एक साथ 40 स्थानों पर की छापेमारे

चंडीगढ़
किसान आंदोलन के बीच पंजाब में सीबीआई ने एक साथ 40 स्थानों पर छापे मारे हैं। पंजाब में यह अब तक की सबसे बड़ी रेड है। सीबीआई ने एफसीआई के गोदामों पर छापे मारे हैं। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के हरियाणा स्थित 10 गोदामों पर भी रेड की गई है। छापे गुरुवार देर रात मारे गए। तथा खास बात यह है कि इस रेड के दौरान सीआरपीएफ भी तैनात की गई है। सीबीआई टीमों की तरफ से 2019-20 और 2020-21 के दौरान गेहूं और चावल की खरीद के सैंपल लिए जा रहे हैं। एफसीआई, पनग्रेन और पंजाब वेयरहाऊसिंग प्राइवेट लिमिटेड के सभी गोदामों पर एक साथ रेड हुई है। यह रेड मोगा, फाजिल्का और पट्टी सहित कई अन्य इलाकों में की गई है। लुधियाना के जगरांव की अनाज मंडी स्थित वेयर हाउस में सीबीआई की टीम सर्च कर रही है। वहीं फिरोजपुर के गांव गोखिवाला में सीबीआई ने एफसीआई के गोदाम में छापामारी की। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अभी गोदाम में मौजूद है।

Leave a Reply