जम्मू-कश्मीरः त्राल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को किया ढेर

त्राल
जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। बता दें, सुरक्षाबलों को त्राल के मंदोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके फायरिंग जारी रही। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया।

Leave a Reply