पटना
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर आज कहा, सरकार छिटपुट घटना की आड़ में किसान आंदोलन को दबाने की साजिश कर रही है।
दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा, 26 जनवरी को किसानों का कार्यक्रम देशव्यापी स्तर का था। इन शांतिपूर्ण कार्यक्रमों में किसानों की बड़ी भागीदारी हुई। बिहार में भी कई स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च सहित असरदार प्रतिवाद हुए। दिल्ली में हुई छिटपुट घटना को सरकार बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है और उसका इस्तेमाल आंदोलन को दबाने के लिए कर रही है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए कि दिल्ली में किसानों के शांतिपूर्ण मार्च के दौरान उपद्रव करने वाले कौन लोग थे।