जम्मू-कश्मीरः राजोरी के जंगल में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू
सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने खवास इलाके के गडोग के घने जंगलों में आतंकियों का एक ठिकाना ध्वस्त कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है।  इससे आतंकियों द्वारा राजोरी और रियासी जिलों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। बरामद हथियारों में एक एके 47, तीन मैगजीन, 94 कारतूस, दो चीन निर्मित पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच यूबीजीएल ग्रेनेड तथा विस्फोटक शामिल है। इसके अलावा एक रेडियो सेट, तीन रेडियो एंटीना भी मिले हैं। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि दहशतगर्द पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे हैं, साथ ही गडोग के जंगल में एक ठिकाना भी बना रखा है जहां गोला बारूद जमा किया गया है। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान यह सफलता हाथ लगी।

Leave a Reply