म्यांमार में छापेमारी के दौरान सेना ने सत्ता पक्ष की नेता आंग सान सू की को हिरासत में लिया

नाएप्यीडॉ
नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के प्रवक्ता ने कहा, म्यांमार की नेता आंग सान सू की और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य वरिष्ठ लोगों को सोमवार को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया है। वहीं अब इन गिरफ्तारियों से म्यांमार में तख्तापलट की आशंकाओं से खलबली मच गई। बता दें, नागरिकों और सेना के बीच काफी दिनों से तनाव जारी है। पार्टी प्रवक्ता न्यंट ने कहा, आंग सू के साथ राष्ट्रपति विन म्यिंट और अन्य नेताओं को सोमवार को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम अपने लोगों से कहना चाहते हैं कि वे जल्दबाजी में जवाब न दें, वे कानून के मुताबिक कार्रवाई करें। अभी तक सेना की इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं आई है’।

Leave a Reply