Breaking News

म्यांमार में तख्तापलट के बाद देश में सभी उड़ानों पर लगा दी रोक

नाएप्यीडॉ
म्यांमार में तख्तापलट के बाद देश में सभी यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। विमान सेवा संबंधी सरकारी एजेंसी ने कहा कि उसने देश में सभी यात्री उड़ानें रोक दी है। म्यांमार में अमेरिकी दूतावास ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि यांगून के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जाने वाली सड़क सोमवार को बंद कर दी गई। यह देश का सबसे बड़ा शहर है । उसने ट्विटर पर लिखा कि ‘खबरों से संकेत मिलता है कि म्यांमार में सारे हवाई अड्डे बंद दिए गए हैं’।
अमेरिकी दूतावास ने यह कहते हुए ‘सुरक्षा अलर्ट’ भी जारी किया, से म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को हिरासत में लेने और यांगून समेत कुछ स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर देने की जानकारी मिली है। उसने कहा, ‘‘बर्मा में नागरिक और राजनीतिक अशांति की संभावना है और हम स्थिति पर नजर रखेंगे।” अमेरिका म्यांमार के पुराने नाम बर्मा का उपयोग करता है।
अमेरिका के विदेश विभाग ने पहले बयान जारी करके कहा, वह सोमवार को सेना द्वारा सत्ता पर कब्जे को लेकर सतर्क है। चीन ने कहा कि वह म्यामां में सोमवार को हुई घटना के बारे में सूचनाएं जुटा रहा है। चीन म्यांमार के सबसे अहम आर्थिक साझेदारों में एक है और उसने वहां खदानों, बुनियादी ढांचे और गैस पाईपलाइनों में अरबों डॉलर निवेश कर रखा है। म्यामां की सेना ने घोषणा की है कि वह एक साल के आपातकाल के आखिर में नया चुनाव कराएगी। उसने सोमवार को देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।

Leave a Reply