नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवारृ को संसद में साल 2021-22 के लिए बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने एक बार फिर रक्षा बजट को बढ़ाने की घोषणा की। यह लगातार 7वां साल है जब मोदी सरकार ने रक्षा बजट को बढ़ाया है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2021-22 में रक्षा बजट के लिए 4 लाख 78 हजार 196 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘बजट में रक्षा मंत्रालय को 4,78,195.62 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसमें से अगर पेंशन की राशि हटा दी जाए तो यह करीब 3.62 लाख करोड़ रुपए है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.4 प्रतिशत ज्यादा है।’पिछले साल मोदी सरकार ने रक्षा बजट के लिए 4.71 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया था, जो इस साल बढ़कर 4.78 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पेंशन को अलग करने के बाद यह राशि पिछले साल 3.37 लाख करोड़ रुपए थी, जो इस साल बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जानकारी हो कि चीन की तुलना में भारत का रक्षा बजट काफी कम है। हालांकि रक्षा जानकार हर बार रक्षा बजट को जीडीपी के तीन फीसदी तक करने की मांग करते रहे हैं। बता दें कि अमेरिका उन देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो रक्षा क्षेत्र में सबसे ज्यादा खर्च करता है। फिर चीन का नंबर आता है।