मोगादिशु
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अफ्रीक होटल पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट तथा गोलीबारी से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक कार से होटल के प्रवेश द्वार को टक्कर मार दी। विस्फोट के बाद सशस्त्र बंदूकधारियों ने होटल में इमारत के अंदर अंधाधुध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और हताहतों की संख्या अभी बढ़ सकती है। कथित तौर पर पुलिस ने होटल के कुछ लोगों को बचाया है जिसमें होटल का मालिक तथा सेना का एक जनरल भी शामिल हैं। आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबद्ध इस्लामवादी आतंकवादी समूह अल-शबाब ने रविवार को अफ्रीक होटल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।