कनाडा में भारतीय प्रवासियों ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली

ओटावा
कनाडा में किसान आंदोलन के समर्थन में और भारत सरकार के खिलाफ उठ रही आवाज के बीच दोनों देशों के संबंधों में मजबूती के लिए भारतीय प्रवासियों ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली। यै रैली सरे के स्ट्रोबैरी हिल से वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास तक निकाली गई। रैली के दौरान प्रवासी भारतीयों का कहना है कि किसान आंदोलन पर चल रही तल्ख बयानबाजी के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत की आन-बान-शान तिरंगे को लेकर ये रैली निकालने का मकसद एकजुटता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि कनाडा से बेशक खालिस्तान आंदोलन को समर्थन के दावे किए जा रहे हों लेकिन भारत को दुनिया की कोई ताकत विभाजन की ओर नहीं ले जा सकती। बता दें कि किसान आंदोलन पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणियों के बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास बढ़ गई थी।

Leave a Reply