अयोध्या में विकसित होगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी- योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार ने एटीआर-72 जैसे विमानों के संचालन के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध कराये हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की एयरस्ट्रिप को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दी है।

Leave a Reply