Breaking News

प्रदेश के युवाओं को अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में मिलेगा पसंद का पेशा चुनने का मौका: मनोहर

चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर करीब सवा लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 29 नवंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन दिवस पर 180 स्थानों पर मेलों में प्रदेश के युवाओं को अपनी पसंद का पेशा चुनने का मौका दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर के उत्थान के लिए अपनी महत्वपूर्ण अंत्योदय उत्थान योजना लागू की है, जिसके तहत सोमवार से राज्य में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के पात्र परिवारों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें डेढ़ लाख परिवारों की व्यक्तिगत जानकारी जिनकी आय रुपये से कम थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दो-तीन दिनों तक लगने वाले इन अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में बड़ी संख्या में पात्र परिवारों का चयन व्यावसायिक एवं स्वरोजगार के लिए किया जाएगा, इसलिए राज्य को 272 जोनों में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों समेत राज्य स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में परिवार के पहचान पत्र से सत्यापन डाटा प्राप्त किया गया है और इसके आधार पर राज्य के गरीब परिवार की पहचान की गई है. योजना में शिक्षा, कौशल विकास, मजदूरी, स्वरोजगार और अन्य रोजगार सृजन उपायों का पैकेज शामिल है। योजना का लक्ष्य शुरू में वार्षिक पारिवारिक आय को न्यूनतम 1 लाख रुपये और बाद में 1.80 लाख रुपये तक बढ़ाने का है। राज्य में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स और एक जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कतार में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसलिए 24 योजनाओं का चयन किया गया है जिससे इन परिवारों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। इनमें एससी, बीसी, महिला, दिव्यांगों को पात्रता के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार में व्यावसायिक, औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कृषि, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी के साथ-साथ कंप्यूटर, ड्राइवर, सिलाई, कढ़ाई आदि में प्रशिक्षण शामिल है, ताकि बीमारी में दक्षता हासिल की जा सके।
अभियान के पहले चरण में 50,000 से 100,000 की वार्षिक आय वाले परिवारों को दोगुना किया जाएगा, इसलिए बैंकों का पूरा सहयोग मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बैंक अधिकारी ऋण संबंधी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। अगर किसी पात्र व्यक्ति को बैंक गारंटी की जरूरत है तो सरकार भी उसकी मदद करेगी। इन मेलों में फार्म सबमिशन डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। दूसरे चरण में इन अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में जनवरी माह में स्वीकृत ऋण वितरण कर कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे में सरकार सेवा भाव से काम करते हुए सभी की समस्याओं का समाधान कर उनकी आय दोगुनी करने का साधन उपलब्ध कराने को तैयार है।

Leave a Reply