आईसीसी वनडे रैंकिंग : स्मृति छठे और मिताली तीसरे स्थान पर बरकरार

दुबई
भारतीय बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना आईसीसी महिला एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में तीसरे और छठे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि हरफनमैाला दीप्ति शर्मा पांचवें स्थान पर है। मिताली के 738 अंक हैं जबकि स्मृति के 710 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली 761 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और हेली मैथ्यूज वनडे बल्लेबाजों और हरफनमौलाओं की रैंकिंग में ऊपर आई हैं। टेलर बल्लेबाजी में शीर्ष दस में आ गई है जबकि हरफनमौलाओं की सूची में चौथे स्थान पर है। मैथ्यूज आठवें स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की सूची में मरिजान्ने शीर्ष पर हैं जबकि नटाली स्किवेर दूसरे और एलिसे पैरी तीसरे स्थान पर है। दीप्ति 299 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

Leave a Reply