पुलिस अधीक्षक ने किया कुलदीप सिंह को सम्मानित

बस्ती। मंगलवार को भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में आयोजित यातायात माह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह के दौरान एवं वर्ष भर प्रशासन के कार्यों में बेहतर योगदान देने वाले विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, संगठन प्रमुखों और पुलिस विभाग के लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इसी क्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह को भी सम्मानित किया गया, उल्लेखनीय है कि जिया प्रशासन द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्री सिंह के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है और सहभागिता निभाई जाती है। सम्मानित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा कि पुरस्कार एवं सम्मान से और बेहतर करने की ऊर्जा प्राप्त होती है।

Leave a Reply