जम्मू कश्मीर में कोरोना : 18 श्रद्धालुओं सहित 177 नए मामलों की पुष्टि

जम्मू
जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान कटरा माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले 18 श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज जम्मू कश्मीर में 177 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई जबकि 167 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जम्मू कश्मीर में आज 7 जिले श्रीनगर, बारामूल्ला, बडगाम, कुपवाड़ा, अनंतनाग, जम्मू और रियासी कोरोना प्रभावित रहे। आज 65,869 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों में 53,838 कोरोना के टैस्ट भी किए गए।
जम्मू संभाग से आज 37 और कश्मीर संभाग से 140 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में 177 नए मामलों में से 24 यात्री व 153 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 3,37,263 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 1,25,201 जम्मू संभाग और 2,12,062 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 1697 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 382 और कश्मीर संभाग में 1315 मामले एक्टिव हैं।
जम्मू कश्मीर में अब तक 3,31,089कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें जम्मू संभाग से 1,22,634 और कश्मीर संभाग से 2,08,455 रोगी ठीक हुए हैं। आज 167 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, इनमें कश्मीर संभाग से 131 और जम्मू संभाग से 36 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 1,67,47,708 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अब तक 45 वर्ष के आयु वर्ग के 1,59,05,123 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
अब तक जम्मू संभाग से 2185 और कश्मीर संभाग से 2292 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,477 पहुंच गया है। श्रीनगर में 867, बारामूल्ला में 288, बडग़ाम में 211, पुलवामा में 194, कुपवाड़ा में 166, अनंतनाग में 206, बांदीपुरा में 105, गांदरबल में 79, कुलगाम मे 117, शोपियां में 59 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1151, ऊधमपुर में 137, राजौरी में 238, डोडा में 133, कठुआ में 152, साम्बा में 120, किश्तवाड़ में 44, पुंछ में 100, रामबन में 67 और रियासी में 43 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।
जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 1,77,42,524 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 1,74,05,261 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 45,34,386 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 6,910 लोगों को रखा गया है और 1697 संक्रमित अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 4,28,664 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 40,92,638 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है।
आज जम्मू कश्मीर में 14 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहे जबकि 6 जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया। आज सबसे अधिक 58 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू संभाग के रियासी जिले से सबसे अधिक 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 29, बडगाम में 13, पुलवामा में 4, कुपवाडा में 11, अनंतनाग में 11, बांदीपोरा में 7, गांदरबल में 5, कुलगाम में 2, जम्मू में 15, ऊधमपुर में 1, कठुआ में 1, पुंछ में 2 और रियासी में 18 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज कश्मीर संभाग के शोपियां और जम्मू संभाग के राजौरी, डोडा, साम्बा, किश्तवाड़ और रामबन जिले से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Reply