Breaking News

IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगी गीता गोपीनाथ

वाशिंगटन
भारतीय मूल की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्रथम उप प्रबंध निदेशक बनाने का फैसला किया गया है। गोपीनाथ अगले साल 21 जनवरी से अपनी यह नई जिम्मेदारी संभालेंगी। वह तीन साल से इस वैश्विक संगठन की मुख्य अर्थशास्त्री हैं। अपनी नई जिम्मेदारी के तहत वह IMF की तरफ से नीतियों और शोध कार्यों पर निगरानी रखेंगी ताकि संगठन की रिपोर्ट और अन्य प्रकाशित सामग्रियों की गुणवत्ता उच्च बनी रहे। IMF की महानिदेशक क्रिस्टालिना जार्जिवा ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि गोपीनाथ ने यह जिम्मेदारी संभालने की स्वीकृति दे दी है। गोपीनाथ का मुख्य अर्थशास्त्री के पद पर तीन वर्ष का कार्यकाल साल 2022 जनवरी में पूरा हो रहा था और इसके बाद वह अमेरिका में पुन: अध्यापन के क्षेत्र में लौटने वाली थीं।

Leave a Reply