उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया और हमेशा देता रहेगाः राहुल गांधी

देहरादून
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजधानी देहरादून में ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दुख की बात है कि लोगों को कमजोर किया जा रहा है, उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है। कमजोर लोगों को मारा जा रहा है। पूरी की पूरी सरकार 2-3 पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे।

Leave a Reply