Breaking News

तीन दिवसीय प्रवास पर हिमाचल पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

शिमला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत 16 से 19 दिसंबर तक हिमाचल में रहने वाले हैं। वीरवार को वे शिमला पहुंच गए हैं। मोहन भागवत के हिमाचल प्रवास की पुष्टि प्रांत प्रचार प्रमुख महीधर प्रसाद ने पूर्व में ही कर दी थी। उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख भागवत 16 को कांगड़ा पहुंचेंगे और 19 दिसंबर की रात को लौटेंगे। इस दौरान 17 दिसंबर को गुप्त गंगा कार्यालय कांगड़ा में संगठन श्रेणी एवं जागरण श्रेणी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। 18 दिसंबर को हिमाचल के सभी प्रचारकों की बैठक होगी, जबकि 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे कांगड़ा नगर में स्वयंसेवक सीधे शारीरिक गतिविधियों में शामिल होंगे। राज्य के अन्य स्वयंसेवक 1300 स्थानों से ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे, वहीं सुबह 11 बजे सरसंघचालक पूरे प्रदेश के स्वयंसेवकों को ऑनलाइन मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद शाम को सरसंघचालक पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान राज्य जागरण वर्ग एवं संगठन वर्ग के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी

Leave a Reply