रेखा आर्या ने रुद्रपुर में किया सम्प्रेक्षण गृह का लोकार्पण

नैनीताल/रुद्रपुर
उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने रुद्रपुर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का लोकार्पण किया। 4 हजार वर्गमीटर में बने इस सम्प्रेक्षण गृह की क्षमता 50 बच्चों की है। इस अवसर पर रेखा आर्या ने कहा कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में विधि विरूद्ध बच्चों की देख-रेख की जाएगी और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उनकी समय-समय पर काउंसलिंग की जाएगी, उन्हें लाईब्ररी की सुविधा मिलेगी। साथ ही विभिन्न कार्यों हेतु खुला वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि 18 साल तक के ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक नहीं हैं, सरकार उनका अभिभावक बनकर उनकी परवरिश कर रही है। सरकार की ओर से ऐसे बच्चों को 5 प्रतिशत का क्षैतीज आरक्षण दिया जा रहा है।
वहीं बाल विकास मंत्री ने कहा देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है, जहां कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की प्रदेश सरकार संरक्षक बनकर 3 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत दे रही है। उन्होंने कहा इस योजना के अन्तर्गत लगभग 3 हजार बच्चे चिन्हित किए गए है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार 18 वर्ष तक के निम्न श्रेणी के बच्चों को भिक्षावृत्ति तथा बाल मजदूरी से रोकने के लिए 2 हजार रुपए मासिक आर्थिक सहायता दे रही है। जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा ने बताया कि इस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह 496.63 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इसमें 3 बड़ी बैरक, एक डाइनिंग हॉल, रसोई घर, कोर्ट रूम, रिटाइरिंग रूम, बाल कल्याण समिति रूम, 6 बाथरूम, 5 टायलेट, रिकॉर्ड रूम, प्रवेश लाबी, गार्ड रूम, आवासीय भवन सहित पर्याप्त मात्रा में आवासीय ढांचा उपलब्ध है।

Leave a Reply