नैनीताल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 जनवरी को हल्द्वानी के दौरे पर आएंगे और हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। वहीं सरकार व जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर अंतिम रूप से मुहर लगा दी है। कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने प्रशासन के साथ मिलकर हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज, मिनी स्टेडियम, बेरीपड़ाव केसर शुगर फार्म के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और उनकी जनसभा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को उपयुक्त मानते हुए अंतिम मुहर लगा दी। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की और सभी अधिकारियों को एक लेआउट प्लान बनाकर सरकार को उपस्थित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जनसभा को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बता दें कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर अभी तक उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। हल्द्वानी या रुद्रपुर में जनसभा करवाए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। सरकार ने इस पर अंतिम मुहर लगा दी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी देहरादून की सभा के बाद हल्द्वानी में प्रदेश की जनता का दिल जीतेंगे और जनता को कुछ नया तोहफा देंगे। इसके अतिरिक्त कुछ नई घोषणाएं भी करेंगे।