कोलकाता
साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 87 मामले सामने आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में एक 7 साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया जिसकी अब रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पश्चिम बंगाल के पहले ओमिक्रॉन मरीज 7 वर्षीय लड़के को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, मालदा जिला स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज और उसके परिवार को कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी है।
देश में ओमिक्रॉन की बात करें तो गुरुवार को तेलगांना में इसके 4 मामले तो कर्नाटक में 5 मामले दर्ज किए गए, वहीं, महाराष्ट्र में अबतक इसके सबसे ज्यादा करीब 32 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, कर्नाटक में 8, तेलगांना में 6, केरल और गुजरात में 5-5 मामले मिले हैं तो वहीं, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक विश्व के करीब 75 देशों में ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि की गई है।