बिहार में रोजगार सृजन के संकल्प को पूरा करके रहेगी नीतीश सरकारः शाहनवाज हुसैन

पटना
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार प्रदेश में रोजगार सृजन के संकल्प को पूरा करके रहेगी। शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को खादी ग्राम उद्योग आयोग की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के रोजगार सृजन की सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत जमीन पर उतारना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शिता और अथक मेहनत से कोरोना महामारी से देश को संभाला है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह होने से बचाया है। अब सभी की जिम्मेवारी है कि रोजगार सृजन के लिए पूरी ताकत लगाएं।
मंत्री ने कहा कि बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्यमियों, गरीबों को भी ऋण देने में तेजी लानी होगी। जिस तरह से बड़े उद्योगों को बुलाकर ऋण दिया जाता है, उसी तरह छोटे उद्यमियों या स्वरोजगार के लिए प्रयत्नशील युवाओं को भी बुलाकर ऋण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को सुनिश्चित करना होगा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा हो। जब डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से जुटी है तो फिर बिहार को तरक्की करने से कोई रोक नहीं पाएगा।
हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभान्वितों का चयन कल से शुरू हो जाएगा और इसकी पूरी प्रक्रिया लाइव देखी जाएगी। पूर्व में तय 8000 की जगह दोगुनी 16000 उद्यमियों को पांच लाख रुपए ऋण और पांच लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके तहत कुल 10 लाख रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में और छोटे उद्योगों को खड़ा करने में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply