चीन के अनहुई प्रांत में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

बीजिंग
पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के मेंगचेंग काउंटी में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। यह हादसा तब हुआ जब एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जिन्नू गांव में एक खाई में जा गिरा। सिन्हुआ ने बताया कि सभी सात यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है और बाद में पांच की मौत की पुष्टि की गई। घायल हुए दो लोगों में से एक को हल्की चोटें आई हैं और चिकित्सक दूसरे बच्चे के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply