सिक्किम में Army का ट्रक हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, खाई में गिरने से 16 जवान शहीद

सिक्किम में सेना के एक ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया है। 23 दिसंबर को सिक्किम में एक बस हादसे का शिकार हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस खाई में गिरी है। इस दर्दनाक हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है।

सिक्किम में सेना के एक ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया है। 23 दिसंबर को सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा ट्रक खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है। सेना के जवानों ने जानकार दी कि ये दर्दनाक हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुआ है।

हादसे के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई है। घटना के बाद स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हादसे में चार जवान घायल हुए है, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पास के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौसम के जानकारों के मुताबिक इन दिनों सिक्किम का ये इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढका हो सकता है। ऐसे में हादसे का कारण बर्फ हो सकता है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार सेना के तीन वाहन जवानों को लेकर थंगू की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जेमा के पास आर्मी का वाहन चला राहा एक ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी का संतुलन खो बैठा। संतुलन खोने से वाहन ढलान से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और 13 सैनिक शामिल है।

भारतीय सेना ने जारी किया बयान
इस हादसे के बाद भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया है। भारतीय सेना के मुताबिक दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। सेना ने शोकाकुल परिवारों को हर संभव मदद दिए जाने का वादा किया है।

Leave a Reply