ठाकुर ने कहा, ‘‘यह मंच प्रत्येक व्यक्ति को सारी सूचना प्रदान करेगा, भले ही वे खिलाड़ी हों या सामान्य व्यक्ति। ’’ अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप के लिये पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के बीसीसीआई के फैसले पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं इस पर फैसला करने के लिये सही व्यक्ति नहीं हूं। ’’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को ‘खेलो इंडिया डैशबोर्ड’ लांच किया जहां लोगों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं के संबंध में सारी जानकारी एक ही मंच पर मिल जायेगी। इस डिजिटल मंच पर खेलो इंडिया कार्यक्रम से संबंधित खिलाड़ियों, कोचों, स्थलों और योजनाओं के आंकड़ों का डाटा होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के शुक्रवार को एक बयान के अनुसार, ‘‘डैशबोर्ड ‘रियल टाइम’ में अपडेट किया जायेगा जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को खेलो इंडिया की विभिन्न योजनाओं की सभी जानकारी प्रदान करना है। ’’
ठाकुर ने कहा, ‘‘यह मंच प्रत्येक व्यक्ति को सारी सूचना प्रदान करेगा, भले ही वे खिलाड़ी हों या सामान्य व्यक्ति। ’’ अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप के लिये पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के बीसीसीआई के फैसले पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं इस पर फैसला करने के लिये सही व्यक्ति नहीं हूं। ’’ चीन में कोविड-19 मामले बढ़ने से थोड़ी चिंता बढ़ गयी है कि हांगजोऊ में एशियाई खेल होंगे या नहीं। ठाकुर ने कहा कि वह बदलते हुए हालात से वाकिफ हैं लेकिन भारतीय टीम की तैयारियों पर इससे कोई रूकावट नहीं आयेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं (चीन के) हालात से वाकिफ हूं लेकिन हमारे खिलाड़ियों की तैयारियां जारी रहेंगी।