प्रियांशी को क्लैट परीक्षा में मिली कामयाबी

बस्ती। कंसोर्टियम आफ नेशनल यूनिवर्सिटीज की ओर से आयोजित क्लैट (कामन लॉ एडमिशन टेस्ट) परीक्षा में बस्ती की प्रियांशी गुप्ता ने सफलता अर्जित किया है। प्रियांशी को आल इंडिया रैंक में 3053वां और ओबीसी रैंक में 327वां स्थान हासिल हुआ है। भाजपा नेत्री तृप्ति गुप्ता की पुत्री प्रियांशी की इस सफलता पर परिजन एवं भाजपा नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से 18 दिसंबर को क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके स्कोर को 22 नेशनल ला यूनिवर्सिटी मान्यता देती हैं।

Leave a Reply