महापुरूषों की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोपः सौंपा ज्ञापन

बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी एवं डा. अम्बेडकर भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सोमवार को सौंपा। मांग किया कि संसारपुर में स्थित अम्बेडकर पार्क की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले और पार्क में मूर्तियों के आसपास गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन में जितेन्द्र कुमार ने कहा है कि संसारपुर में स्थित अम्बेडकर पार्क में समिति द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं को विधि विधान से स्थापित कराया गया है किन्तु पार्क के निकट रहने वाले राकेश गुप्ता, मंजू गुप्ता, अर्पित गुप्ता आदि जान बूझकर मूर्तियों के पास कुछ लोग शौच के साथ ही कूडा करकट फेंकने और उन्हें क्षतिग्रस्त करते रहते हैं।  विरोध करने पर गाली और धमकियां देते हैं।  जितेन्द्र ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई पार्क में स्थित मूर्तियों के सुरक्षा की मांग किया है। ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र के साथ राज बहादुर बौद्ध, जगजीवन आर्य, अमन आर्य, नादिर मुमताज आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply