बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अतुल आनंद को सौंपा।’मांग किया कि वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर शिक्षकों की पदोन्नति सुनिश्चित किया जाय। मांगें न मानी गई तो 28 दिसम्बर से बीएसए कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत सात वर्षों से जनपद में शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गयी जबकि विभागीय शासनादेश व निर्देशों के क्रम में प्रत्येक वर्ष शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर पदोन्नति की जानी चाहिए। संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि अनकों बार संगठन द्वारा ज्ञापन देने के बावजूद वरिष्ठता सूची नहीं प्रकाशित की गई। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पूरे प्रदेश में आधार कार्ड बनना बन्द हो गया जिसके कारण विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड नही बन पाया, इसके कारण शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया । आधार कार्ड बनना पुनः प्रारम्भ हो गया है ऐसी स्थिति में शिक्षकों का वेतन बहाल किया जाय।
जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का जबरदस्ती एनपीएस कटौती का आदेश जारी करके जिनके पास प्रान नंबर नही है उनका वेतन बाधित कर दिया जा रहा है जबकि वित्त मंत्रालय के अनुसार एनपीएस कटौती ऐच्छिक होना चाहिए। इसलिए शिक्षकों का जबरदस्ती एनपीएस न काटा जाय और न ही इसके कारण किसी का वेतन बाधित किया जाय।’
जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि ’जिला बेसिक शिक्षा ’अधिकारी द्वारा साऊंघाट विकास क्षेत्र के संविलयन विद्यालय भरवलिया के निरीक्षण के दौरान शिक्षिकाओं से प्रांगण में घास कटाया गया और उसका वीडियो बनाया गया जो कि शिक्षिकाओं का अपमान और निजता का हनन है। ये कृत्य बन्द किया जाय। निरीक्षण के नाम पर बिना स्पष्टीकरण लिए शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का वेतन न बाधित किया जाय। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र और कोषाध्यक्ष अभय यादव ने कहा कि जनपद में कुछ वरिष्ठ शिक्षकों का वेतन कनिष्ठ शिक्षकों से कम है। इस वेतन विसंगति को अतिशीघ्र दूर किया जाय।’ जनपद व ब्लाक मुख्यालयों पर कार्यरत लेखाकार, कम्प्यूटर ऑपरेटरों का वेतन विगत तीन माह से बाधित है। शीघ्र ही सभी का वेतन भुगतांन कराया जाय। मांगपत्र में कहा गया है कि यदि अगर 28 दिसम्बर तक उक्त समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो संगठन द्वारा 28 दिसम्बर 2022 से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनवरत धरना प्रदर्शन किया जाएगा।’
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में राजकुमार सिंह,विनोद यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया व गुड्डू चौधरी आदि शामिल रहे।