श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वीं जयन्ती पर निकली विशाल शोभा यात्रा गूजंे बोेले सो निहाल, सतश्री अकाल के स्वर, जगह-जगह लगे लंगर गतका पार्टी के शूर बीरों ने किया शानदार प्रदर्शन कम्पनीबाग गुरूद्वारे में हुआ मुख्य आयोजन


बस्ती । शुक्रवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वीं जयन्ती पर विशाल शोभा यात्रा नगर कीर्तन के साथ कम्पनीबाग गुरूद्वारे से निकाली गई। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में सिख संगत के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो के लोगोें ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा कम्पनी बाग से चलकर गुरू गोविन्द सिंह चौक, फौव्वारा तिराहा, रौता चौराहा, बादशाह टाकीज, मालवीय रोड होते हुये रोडवेज तिराहा से गांधीनगर होते हुये पुनः गुरूद्वारा कम्पनी बाग पहुंची। श्रद्धालुओं ने स्थान-स्थान पर फूलों की वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत करते हुये लंगर लगाया। विशेष कार्यक्रम गुरूद्वारा कम्पनी बाग में आयोजित हुआ जहां लोगांे ने पंगत में बैठकर गुरू का लंगर प्रसाद प्राप्त किया।
गुरू घर के  सेवक एवं मीडिया प्रभारी सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि संत सिपाही  भाईचारे का संदेश देने वाले सर्वव्व दानी  खालसा पंथ के  जनक श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा  है । सभी लोग गुरु की सेवा में लगे हुए है प्रकाश उत्सव को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा के रूप में बस्ती शहर में  निकाली गई । शोभायात्रा में सबसे आकर्षक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सजी हुई  सवारी जिसको दर्शन करने के लिए आम जनमानस भी गुरु ग्रंथ साहिब की  ओर उमड़ पडे,  पवित्रता को कायम रखते हुए उसके आगे पंच प्यारे जिसमें प्रीतम सिंह, हरि सिहं,  चंद सिंह, हंसराज सिंह, चन्द्र सिंह चल रहे थे। वे वह  दर्शा रहे थे कि  दीन दुखियों की मदद के लिए मानवता की सेवा के लिए एवं अत्याचार है जुल्म के खिलाफ सच्चाई के लिए लड़ते हुए कोई भी कुर्बानी देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
शोभा यात्रा गुरुद्वारा कंपनी बाग से प्रारंभ होकर गुरूगोविन्द सिंह चौक, कम्पनी बाग चौराहा, रौता तिराहा चौराहा, बादशाह टॉकीज मालवीय रोड से होता हुआ रोडवेज तिराहा होकर वापस गांधी नगर का बाजार होते हुए कंपनी बाग में फूलों की वर्षा जी के साथ संपन्न हुआ।  इस शोभायात्रा में विश्वविख्यात वीर खालसा गतका पार्टी पंजाब ने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। संदेश दिया कि ‘शूरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत’।
 इस गतका पार्टी की अगुवाई  जत्थेदार जगदीप सिंह कर रहे थे । शोभा यात्रा में अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी के साथ ही  बच्चे बूढ़े महिलाएं नौजवान ‘ वाह वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला, गुरु गोविंद तेरी जय होवे’, जाप करते हुए ईश्वर को याद करते हुए शांति, एकता भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के साथ-साथ बोले सो निहाल सत श्री अकाल जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया।  आम जनमानस ने  शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ वाहेगुरु सतनाम करते हुए झाड़ू लेकर सड़क की सफाई भी करते रहे।  यह दृश्य देखने लायक था।
शोभा यात्रा में सदर विधायक  महेन्द्रनाथ यादव, कोतवाल  शशांक शेखर के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। समस्त कार्यक्रमों का समापन समारोह गुरुद्वारा कंपनी बाग में 8 जनवरी दिन रविवार को आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में अच्छी सेवाओं के लिए महान विभूतियों को सिरोपाव देकर सम्मानित किया जाएगा । शोभायात्रा के आरम्भ में जीत टेंट हाउस परिवार की तरफ से गुरु के लंगर की सेवा की गई ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी गुरूजीत सिंह गुरूघर के मुख्य सेवादार हरिसिंह बबलू, कुलदीप सिंह, सरदार जगबीर सिंह,ज्ञानी प्रदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, दिलज्योति सिंह, दिव्य ज्योति, साहिब सिंह, सैंकी सिंह, राजा सिं,  हरदीप सिंह, करण सिंह, हरजस सिंह, सिमर सिंह, गुरमुख सिंह, शानू सिंह, जसबीर सिंह विक्की, कुलवेन्द्र सिंह, जेमस, सोनू सिंह, हर्ष कालरा, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, कमलेसेन, कुलवेन्द्र सिंह ‘मजहबी’, तरुण मल्होत्रा, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अनूप कुमार, चरणजीत सिंह, डायमंड सिंह, रविंद्र पाल सिंह, प्रभुप्रीत सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह काका, हर मन बीर सिंह, अमरजीत सिंह, प्रमोद सूरी, बलजीत सिंह ‘पप्पू’ त्रिलोचन सिंह, हरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, हरभजन सिंह, हरि सिंह गुरमीत सिंह, अमृत सिंह, चरणजीत सिंह, सतनाम, अमरजीत सिंह बाबू, त्रिलोचन सिंह, भूपेन्द्र सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Reply