कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में एक और चीता छोड़ा गया, अब जंगल में कुल सात चीते

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में स्वछंद विचरण के लिए एक और चीते को बड़े बाड़े से छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही यहां के जंगलों में अब तक कुल सात चीते छोड़े जा चुके हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केएनपी के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका से लाई गई तीन से चार साल की मादा चीता नीरवा को रविवार शाम को केएनपी के बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ दिया गया।’’

वर्मा ने कहा कि इसी के साथ केएनपी के जंगलों में अब तक छोड़े गए चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। उन्होंने बताया कि अब भी केएनपी में बड़े बाड़ों में 10 चीते हैं। अधिकारी ने बताया कि इन 10 चीतों को जंगल में छोड़ने के बारे में निर्णय केंद्र द्वारा गठित संचालन समिति द्वारा लिया जाएगा। समिति के सदस्यों का मंगलवार को केएनपी का दौरा करने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply