नेपाल हिन्दू स्वयंसेवक संघ द्वारा २० दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

*भारत से भारी सख्या मे स्वयंसेवक संघ RSS के कार्यक्रता पहुचे हुये जो नेपाल मे 20 दिनो से थे*

नेपाल हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल द्वारा सप्तरी के भारदह में २० दिवसीय कायर्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में देश भर के स्वयंसेवकों की सहभागिता थी । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम था जिसमें प्रशिक्षार्थी स्वयंसेवकों को शारीरिक, सामाजिक, वैचारिक, बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया ।
समापन समारोह में भारत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार तथा प्रमुख अतिथि के रुप में सप्तरी क्षेत्र नम्बर १ का प्रतिनिधि सभा सांसद नवल किशोर साह की सहभागिता थी ।
२० दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि – आने वाले दिनों में विभिन्न सामाजिक कार्यो में हम योगदान देंने के लिए तैयार रहेंगे ।

Leave a Reply